दीपावली पर्व के पूर्व दुकानों पर खाद विभाग ने मारे छापे के लिए नमूने
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,
"दीपावली पर्व के पूर्व दुकानों पर खाद्य विभाग ने मारे छापे लिए नमूने
40 दुकानों से खाद्य विभाग की टीम ने लिया नमूना।
आजमगढ़।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर अजमतगढ़ सगड़ी तहसील बाजार में खाद्य विभाग के टीम ने छापा मारकर दुकानों से मिठाई के नमूने लिए।
जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र उपजिलाधिकारी के निर्देश पर दीपावली पर्व के पूर्व अजमतगढ़ बाजार में मिठाई की दुकानों पर बुधवार दिन में 1 बजे छापा मारा वही कई दुकानों से मिठाई के नमूने भी टीम ने लिए और दुकानदारों को नोटिस भी जारी की।
वही जीयनपुर बाजार में टीम ने छापा मारते ही ज्यादातर दुकानों के शटर गिर गए बाजार में खाद विभाग की टीम की छापा मारने की सूचना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया वही कुछ देर बाद टीम ने सगड़ी तहसील के सामने मौजूद दुकानों पर भी छापा मारा व उनके मिठाई के नमूने लिए गए।
इस दौरान 40 दुकानों से कुल खाद्य विभाग की टीम ने नमूना लिया। वहीं दुकानदारों को दुकान के सामने रजिस्ट्रेशन सहित नोटिस चस्पा करने के लिए कहा गया और स्वच्छता के लिए दुकान के सामने वह दुकान में कूड़ेदान कि प्रयोग के लिए भी दुकानदारों को कहा गया दीपावली पर्व के पूर्व खाद विभाग की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।"
Comments
Post a Comment