राज्यपाल ने किया संजय राय को सम्मानित
*राज्यपाल ने किया संजय राय को सम्मानित।*
आजमगढ़ ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल का आजमगढ़ आगमन हुआ तो कई सुखद संयोग बने। अपने दो दिवसीय प्रवास में वो कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं। इसके अलावा पी०जी०आई० चक्रपानपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचीं। वहां जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को और स्मार्ट बनाने के लिए उन्होंने स्कूलों, कालेजों, को जोड़ने की बात कही। उनकी इसी सोच और अनोखी पहल को सफल बनाने के लिए आजमगढ़ जनपद के कई स्कूल प्रबंधक आगे आए, और सहर्ष आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया। जनपद के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कॉलेज गोधपुर, किशुनदासपुर के प्रबंधक श्री संजय कुमार राय ने भी आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया। और वहां बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने के लिए शिक्षा किट उपलब्ध कराई। इस मुहिम में सहभागी बनने पर राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने प्रसन्नता जताई और अन्य प्रबंधकों के साथ ही बाबा बैजनाथ जी पीजी कॉलेज के प्रबंधक संजय राय को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा संजय राय के अन्य शुभचिंतकों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आजमगढ़ के युवा एंकर अभय तिवारी ने भी महाविद्यालय पहुंचकर शिक्षा समर्थन में जुटे श्री राय का अभिनंदन किया। प्रबंधक श्री राय ने सभी शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया। और कहा कि शिक्षा ही जीवन को संवारती है। जनपद के बच्चों और युवाओं के शिक्षा के लिए मुझसे जो भी बन पड़ेगा आगे भी करता रहूंगा।
Comments
Post a Comment