अफसर कॉलोनी भुजौटी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल में नहीं हो पा रहा पठन-पाठन का कार्य
*ऑफिसर कॉलोनी भुजौटी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल में नही हो पा रहा पठन-पाठन का कार्य*
*मऊ :* नगर क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल में मानक के अनुरुप पठन-पाठन का कार्य न होने से क्षेत्र के लोगों में निराशा का आलम हैं।
इस विद्यालय में कहने के लिये तो 80 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हैं। लेकिन विद्यालय में पढ़ने के लिये केवल 6-7 बच्चे ही आते हैं। विद्यालय में मौजूद टीचरों के अनुसार बच्चे नही आते तो उसमें उनका दोष नहीं हैं।
वे खुद समय से विद्यालय आती हैं और क्लास में मौजूद बच्चों को पढ़ाती है।
Comments
Post a Comment