अफसर कॉलोनी भुजौटी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल में नहीं हो पा रहा पठन-पाठन का कार्य

*ऑफिसर कॉलोनी भुजौटी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल में नही हो पा रहा पठन-पाठन का कार्य*
*मऊ :* नगर क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल में मानक के अनुरुप पठन-पाठन का कार्य न होने से क्षेत्र के लोगों में निराशा का आलम हैं। 
इस विद्यालय में कहने के लिये तो 80 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हैं। लेकिन विद्यालय में पढ़ने के लिये केवल 6-7 बच्चे ही आते हैं। विद्यालय में मौजूद टीचरों के अनुसार बच्चे नही आते तो उसमें उनका दोष नहीं हैं। 
वे खुद समय से विद्यालय आती हैं और क्लास में मौजूद बच्चों को पढ़ाती है। 
हालांकी, इस सरकारी विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम रहने से क्षेत्र के लोगों ने काफी निराशा व्यक्त की हैं

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)