श्री केएन सिंह महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम का एसडीएम ने किया शुभारंभ
श्री केएन सिंह महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली एव कार्यक्रम का एसडीएम ने किया शुभारम्भ ,
सगड़ी/आजमगढ़: तहसील क्षेत्र के श्री श्री केएन सिंह महिला महाविद्यालय के प्रांगण में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार द्वारा किया गया ।इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई मनमोहक वॉल पेंटिंग एवं स्लोगन लिखे नारों के साथ छात्राओं द्वारा बनाई गई बेहतरीन रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण किया एवं हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने छात्र छात्राओं को उनके मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में दृढ़ निश्चय और लक्ष्य बनाकर तैयारी करने को कहा और जीवन में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने समाज को विभिन्न मुद्दों और धाराओं पर जागरूक करने के लिए संकल्पित किया। उन्होंने छात्राओं से 2022 के विधानसभा चुनाव के पूर्व जो भी व्यक्ति गांव में मतदाता बनने से छूट गए हैं और जिनकी आयु 18 साल जनवरी में पूरी हो रही है उन्हें मतदाता बनने के लिए जागरूक करते हुए जो लोग मृत हो गए हैं उन्हें मतदाता सूचियों से हटाने के लिए पाठ पढ़ाया और कहा कि यदि आप जाति पाति धर्म से ऊपर उठकर एक इमानदार व्यक्ति को चुनते हैं तो वह व्यक्ति आपके क्षेत्र का विकास और प्रतिभाओं की कद्र करेगा पर यदि आप जाति पति और धर्म में उलझ कर एवं अपराधी को सुनते हैं तो वह व्यक्ति आपका नहीं बल्कि अपना विकास करेगा ।
इसलिए आप जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करें आपके एकमत की कीमत बहुत ज्यादा है आप एक मत से किसी को जीता और हरा सकते हैं इसलिए आपका विवेक ही सब कुछ है बेहतर व्यक्ति को चुने और बेहतर राज्य और देश का निर्माण करें।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं रंगोली पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। इसके पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत और अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह देकर विद्यालय के प्रबंधक राज बहादुर सिंह एवं निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सम्मानित किया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर गोविंद तिवारी निर्वाचन अधिकारी लालजी यादव सीमा सिंह खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी डॉ हरकेश मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment