कमिश्ररेट की बाजार खाला पुलिस निभा रही ट्रैफिक पुलिस का भी रोल

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ

*कमिश्नरेट की बाजार खाला पुलिस निभा रही ट्रैफिक पुलिस का भी रोल* ।

बाजार खाला इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह खुद उतरे सड़को पर सम्भाली कमान ।

*इंस्पेक्टर बाजार खाला बृजेश कुमार सिंह ने जनता की परेशानियों को देखते हुए* ।

जनता को जाम के झाम से बचाने के लिए सड़को पर उतर के निभा रहे ट्रैफिक पुलिस का रोल ।

*बाजार खाला के हैदरगंज चौराहे पर लगता है भीषण जाम जिसको देखते हुए इंस्पेक्टर बाजार खला बृजेश कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ खुलवाते दिखे ट्रैफिक* ।

इंस्पेक्टर बाजार खाला के साथ एस आई नन्दू सिंह एस आई आशिष पाण्डेय व पुलिस टीम चला रही ट्रैफिक ।

*जहां होनी चाहिए ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी वहां अपना कर्तव्य निभाती दिखी बाजार खाला पुलिस* ।

*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)