कमिश्ररेट की बाजार खाला पुलिस निभा रही ट्रैफिक पुलिस का भी रोल
ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ
*कमिश्नरेट की बाजार खाला पुलिस निभा रही ट्रैफिक पुलिस का भी रोल* ।
बाजार खाला इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह खुद उतरे सड़को पर सम्भाली कमान ।
*इंस्पेक्टर बाजार खाला बृजेश कुमार सिंह ने जनता की परेशानियों को देखते हुए* ।
जनता को जाम के झाम से बचाने के लिए सड़को पर उतर के निभा रहे ट्रैफिक पुलिस का रोल ।
*बाजार खाला के हैदरगंज चौराहे पर लगता है भीषण जाम जिसको देखते हुए इंस्पेक्टर बाजार खला बृजेश कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ खुलवाते दिखे ट्रैफिक* ।
इंस्पेक्टर बाजार खाला के साथ एस आई नन्दू सिंह एस आई आशिष पाण्डेय व पुलिस टीम चला रही ट्रैफिक ।
*जहां होनी चाहिए ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी वहां अपना कर्तव्य निभाती दिखी बाजार खाला पुलिस* ।
*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment