शादी टूटने के गम में युवक ने तोड़ा दम

सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,
 टूटने के गम में युवक ने तोड़ा दम
 
 कंधरापुर थाना क्षेत्र के मिरिया रेहड़ा गांव की घटना 

आजमगढ़ । शादी टूटने के गम में एक युवक की ने दम तोड़ दिया। इसकी भनक लगी तो पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित पिता ने थाने में दी गई सूचना में मौत की वजह शादी टूटना ही बताया है। हालांकि, असली सच्चाई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट या फिर पुलिस की छानबीन में ही सामने आ सकेगी। 
कंधरापुर थाना क्षेत्र के मिरिया रेहड़ा गांव निवासी इंद्रमणि कंधरापुर बाजार में फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। उन्होंने अपने पुत्र राकेश (26) की शादी निजामाबाद के एक गांव में तय की थी। 16 नवंबर 2021 को शादी की तिथि भी मुकर्रर हो गई थी। लेकिन किसी बात को लेकर चार दिन पूर्व ही लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इस बात की भनक लगी तो राकेश गुमसुम रहने लगा। बकौल इंद्रमणि वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे। रविवार की शाम को घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज लगाने के बाद भी अंदर से जवाब नहीं आयी तो पड़ोसी के मकान के सहारे मकान में दाखिल हुए तो एक कमरे में राकेश चौकी पर मृत अवस्था में पड़े थे। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत पत्र में एक-एक बाते स्पष्ट कर दी हैं। वह दो भाइयों में छोटे थे।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)