मकान से 15,000 नगदी समेत डेढ़ लाख की चोरी
सदाबृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट
मकान से 15 हजार नकदी समेत डेढ़ लाख की चाेरी
- खिड़की तोड़कर घुसे चोर, ग्रामीणों के पीछा करने पर भागे चोर
- तरवां क्षेत्र के महुली गांव में हुई चोरी, पीड़िता ने दी तहरिर
तरवां, आजमगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के महुली गांव में रविवार की रात को खिड़की तोड़कर एक महिला के घर में चोर घुस गए। चोरों ने घर में रखा 15 हजार रुपये नकदी समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये का कीमती सामान चुरा लिए। ग्रामीणों के पीछा करने पर चोर भाग गए।
महुली गांव निवासिनी विमला देवी पत्नी रमेश रविवार को घर में अकेली थी। रात में वह मकान के बाहरी कमरे में सो रही थी। आधी रात को चोर खिड़की तोड़कर घर में घुस गए। चोरों ने 15 हजार रुपये नकदी के अलावा लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवर समेत अन्य सामान समेट लिया। चोर जब टीवी को खिड़की के रास्ते निकाल रहे थे तो खटर पटर की आवाज सुनकर विमला जग गई। शोर मचाने पर चोर टीवी फेककर भागने लगे। ग्रामीणों ने भाग रहे चोरों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। खबर पाकर रात में ही डायल 112 की पुलिस मौके पर आयी और जांच कर वापस चली गई। पीड़ित महिल ने इस संबंध में चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
Comments
Post a Comment