पानी भरे गड्ढे में मिली 4 दिन से लापता युवक की लाश, पुलिस कार्रवाई में जुटी

सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
 पानी भरे गड्ढे में मिली चार दिन से लापता युवक की लाश, पुलिस कार्रवाई में जुटी 
आजमगढ़ : शहर कोतवाली के लालडिग्गी बांध से राम जानकी मंदिर रोड पर देशी शराब के ठेके के सामने सड़क उस पार कुछ दूर पर पानी के गड्ढे में युवक की लाश उतराई मिलने से सनसनी मच गई। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची। मशक्कत के बाद लाश को बाहर निकाला गया। स्थिति देख लाश चार से पांच दिन पुरानी लग रही थी। कुछ ही देर में उसकी शिनाख्त शहर कोतवाली के जालंधरी मुहल्ला निवासी 32 वर्षीय गुफरानू हक पुत्र इफानूहक के रूप में हुई। बदरका पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजनों व परिचितों से पूछताछ की गई। जानकारी में यही निष्कर्ष निकाल रहा कि युवक शराब पीने का आदी था। हो सकता है कि शराब के नशे में उधर गड्ढे की तरफ चला गया होगा। पिता ने भी किसी प्रकार के विवाद से इंकार किया। उन्होंने इस संबंध में तहरीर भी पुलिस को दी। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी थी।"

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार