पिकअप पर मवेशी लाद रहे 5 पशु चोर गिरफ्तार

सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट
"पिकअप पर मवेशी लाद रहे पांच पशु चोर गिरफ्तार
 पांच मवेशी बरामद, वाहन को पुलिस ने किया सीज
आजमगढ़ । मेहनाजपुर पुलिस ने करसड़ा मोड़ के समीप रविवार की रात को चोरी कर पिकअप पर मवेशी लाद रहे पांच पशु चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांच मवेशी भी बरामद किये। पिकअप को पुलिस ने थाने में सीज कर दिया। 

मेंहनाजपुर क्षेत्र के ग्राम रतौरी पचरुखवा गांव निवासी नन्हें यादव पुत्र सेचन यादव की भैंस 24 दिसंबर की रात को चोर लेकर भाग गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। रविवार की रात को मेहनाजपुर थाना के सब इंस्पेक्टर ऐनुद्​दीन व सुधीर पांडेय क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थेे। भ्रमण के दौरान ग्राम ओघनी के करसड़ा मोड के समीप पिकअप पर मवेशी लाद रहे व्यक्तियों को देख पुलिस ने घेराबंदी कर पांच पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप पर लदे पांच मवेशी भी पुलिस ने बरामद किये। पिकअप को थाने में लाकर पुलिस ने सीज कर दिया। 
गिरफ्तार किये गए पशु चोरों में नवी सरवर उर्फ नाटे पुत्र सोहराब, अलीम पुत्र शकील, अजीम पुत्र मुन्ना, सेराज पुत्र निसार व नदीम उर्फ सब्बू पुत्र शकील सभी कस्बा देवगांव के निवासी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।