सड़क पार कर रही बालिका को कार ने कुचला ,हुई मौत
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट
सड़क पार कर रही बालिका को कार ने कुचला, मौत
आजमगढ़ जनपद के सगडी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी गांव के समीप रविवार की सुबह बाजार गई बालिका को सड़क पार करते समय कार ने कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी लटिया गांव निवासी 8 वर्षीय रिया पुत्री वीरेंद्र चौहान रविवार की सुबह बाजार गई थी। गांव के समीप आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर वह सड़क पार कर रही थी। इस बीच गोरखपुर की ओर जा रही कार ने रिया को कुचल दिया। दुर्घटना में मौके पर ही रिया की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे कार चालक पीछा कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments
Post a Comment