हत्या व व्यभिचार से बचने के लिए बंदियोंको दिया संदेश

सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हत्या व व्यभिचार से बचने के लिए बंदियों को दिया संदेश
- जिला कारागार में प्रार्थना सभा व नाटक का हुआ मंचन


आजमगढ़ । जिला कारागार इटौरा में सोमवार को एजी चर्च आजमगढ़, इन्फ्यूशन मिनिस्ट्री वाराणसी एवं इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट मीर्जापुर के सोजन्य से 240 बंदियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल व धार्मिक पुस्तकें बांटी गई। इसी के साथ ही प्रार्थना सभा व नाटक के मंचन आयोजित कर बंदियों को चोरी, हत्या व व्यभिचार से बचने का संदेश भी दिया गया। 
स अवसर पर एजी चर्च आजमगढ़ से बीनू रघूनाथ, इन्फ्यूशन मिनिस्ट्री वाराणसी से केजे विनसेंट, इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट मीर्जापुर से विजय कुमार ने बंदियों को सत्य मार्ग पर चलने, समाज में अपराध न करने व नशा मुक्ति का भी संदेश दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने ट्रस्ट के आए हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि मानवता, मानवीय प्रेम एवं भाईचारे, गरीबों, असहाय व जरूरतमंदों के सहयोग हेतु प्रेरित किया। कहा कि समाज के प्रति सच्चाई व सार्वभौमिक अखंडता की भावना विकसित कर आपस में शांति और भाईचारगी का माहौल बनाएं। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संदेश देते हुए बंदियों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया। 
इस अवसर पर डिप्टी जेलर श्रीधर यादव, आनंद कुमार, जेलर, जेल के सभी कर्मी व ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।