फांसी पर लटकने से हुई मौत ,मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

"
सदावृज राजभर ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,
आजमगढ़- तरवा थाना के खरिहानी गांव में रविवार के दिन मे लगभग 9:00 बजे फांसी पर लटकने से मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। रानी पांडे 26 वर्ष पत्नी अनीश उर्फ टिंकू पांडे निवासी खरिहानी का आपस में पति पत्नी से किसी बात को लेकर सुबह विवाद हो गया। कुछ देर बाद रानी पांडे पंखे से लटक कर की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को हुई। मायका मेहनगर थाना क्षेत्र के पिता दयाशंकर पांडेय का आरोप है कि मेरी पुत्री की शादी पांच वर्ष पूर्व 2016 में खरिहानी गांव निवासी अनिश उर्फ टिंकू पांडे पुत्र पंचदेव पांडे के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पति द्वारा बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। मारना पीटना आम बात थी जिसे आज इन लोगों ने पंखे से लटका कर मार दिया पिता दयाशंकर पांडेय ने तरवा थाने में तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया कराया है जिसमें पति अनीश पांडे पुत्र पंचदेव सास जमुनता पांडे पत्नी पंचदेव निवासी खरिहानी थाना तरवा ननंद खुशबू तिवारी पत्नी लकी तिवारी केराकत जनपद जौनपुर के खिलाफ कराया है शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार