मांगों को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,
मांगों को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
- तहबरपुर खंड विकास अधिकारी को मांगों के संबंध में सौपा ज्ञापन
तहबरपुर, आजमगढ़ । स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ड्राई फूड वितरण सहित कई मांगों को लेकर तहबरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया । उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया।
प्रदेश व केंद्र सरकार स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने का काम कर रही है। किंतु अधिकारियों की दूरदर्शिता एवं विभागीय लूट खसोट के चलते उनको इस योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। तहबरपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ड्राई फूड के राशन वितरण, आरएससीआईएफ की धनराशि आदि मांग को लेकर सोमवार को तहबरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। समूह की महिलाओं का कहना था कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समुचित लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन देने वाली महिलाओं में माला देवी, सरोज कुमारी, माधुरी, सोनी भारती, सीमा भारती, रेशम, इंद्र कला, प्रियंका सहित दर्जनों स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।
Comments
Post a Comment