कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहित व सशक्तिकरण की दिशा में होगी दौड़

सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट

पांंच जनवरी को आयोजित मैराथन दौड़ में दौड़ेंगी आधी आबादी
 
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहित व सशक्तिकरण की दिशा में होगी दौड़
आजमगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं को उनके हक के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं'का नारा दिया। यह नारा महिलाओं के स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है। 
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि उसी क्रम में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण की दिशा में आजमगढ़ कांग्रेस जनपद में दिनांक 5 जनवरी को जजी के मैदान से सुखदेव पहलवान स्टेडियम तक मैराथन दौड़ का आयोजन कर रही है। मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में लड़कियां शामिल होगी। मैराथन दौड़ में 16 साल के ऊपर की लड़कियां भाग ले सकती हैं। मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए लड़कियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। रजिस्ट्रेसन की प्रक्रिया आनलाइन अथवा फार्म जमा कर भी पूरा किया जा सकता है। पुरस्कारों में स्कूटी, स्मार्टफोन, फिटनेस बैंड, मेडल और सभी बच्चियों को सर्टिफिकेट एवं मैराथन में भाग ले रही सभी लड़कियों को 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' स्लोगन लगा टी शर्ट दिया जायेगा। प्रेस वार्ता में बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, निर्मला भारती, मुलायम निषाद, धर्मेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।