सड़क सुरक्षा अभियान का उद्घाटन किया गया

आज दिनांक 06.12.2021 को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (06.12.2021 से 12.12.2021 तक) का उद्घाटन माननीय विधायक सदर श्री राज कुमार पाल द्वारा किया गया.कार्यक्रम का आयोजन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ श्री सुशील कुमार मिश्रा द्वारा किया गया तथा संयोजन प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह,डॉ मो अनीस, मो उमर जमील एवम् कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ के पीटीओ श्री रंजीत सिंह,सर्वेश उपाध्याय सहित समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक जी और अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया.तत्पश्चात साकेत गर्ल्स महाविद्यालय प्रतापगढ़ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ एवम् प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह द्वारा बुके देकर माननीय विधायक को सम्मानित किया गया. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा मुख्य अतिथि एवम् अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया.मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित निबंध/कविता लेखन/क्विज आदि प्रतियोगिताओं में चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रतिभागियों को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ डॉ सर्वदा नंद और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ श्री सुशील कुमार मिश्रा के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.प्रतियोगिताओं के आयोजन/संयोजन में अपना अमूल्य योगदान देनेवाले प्रधानाचार्यों/निर्णायक मंडल के सदस्यों/गाइड शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु आह्वाहन किया तथा कहा कि कभी बिना बैध लाइसेंस और हेलमेट के दोपहिया वाहन का परिचालन न करें एवम् चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाएं.ऐसा करके हम अपने सुरक्षित जीवन जिएंगे और परिवार तथा संबंधियों को संकट में पड़ने से बचाएंगे.साथ ही उन्होंने अपने परिजनों, आस पास,पड़ोस,गांव,परिचितों को सड़क सुरक्षा के नियमो के बारे में जानकारी दें और उनको पालन करने के लिए प्रेरित करें.कार्यक्रम को ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री विजय सिंह,भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र शुक्ला,श्री बीएल सरोज आदि ने संबोधित किया.इस अवसर पर जन सामान्य को सड़क सुरक्षा के नियमों और वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिए एक मोबाइल एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो गांव गांव, कस्बा कस्बा घूमकर लोगों जागरूक करेगी.इस मोबाइल वाहन के साथ लगाए गए अधिकारी/कर्मचारी जन सामान्य को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहायता करेंगे. कार्यक्रम का संचालन डॉ मो अनीस द्वारा किया गया.

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।