इलाज कराने गए युवक की बाइक चोरी पुलिस खोजबीन में जुटी है
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,
इलाज़ कराने गए युवक की बाइक चोरी, पुलिस खोजबीन में जुटी
आज़मगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर ग्राम कनईथा निवासी राहुल यादव पुत्र राम प्रसाद यादव गुरुवार को संजरपुर बाज़ार में डाक्टर के यहां 2 बजे बाइक खड़ी करके दवा लेने गया था वापस आया तो उसकी बाइक मौके से गायब थी काफी प्रयास किया लेकिन अभी तक उसकी नही मिली उसने इसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है अगल बगल के सीसी टीवी कैमरे को भी चेक किया गया है ताकि कोई सुराग मिल सके राहुल यादव ने कहां मैं गाड़ी से चाबी निकालना भूल गया था।"
Comments
Post a Comment