बहुभोज से पहले ही बहन संग दुल्हन गायब

सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बहुभोज से पहले ही बहन संग दुल्हन लापता 
 
- पोस्टर चस्पा कराकर लोगों से की सूचना देने की अपील 

अहरौला, आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में बहू भोज से पहले ही अपनी बहन के साथ दुल्हन लापता हो गई। इसकी जानकारी के बाद पति ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है।पुलिस और पति मिलकर पता लगाने में जुटे थे। 
युवक की शादी 28 नवंबर को जौनपुर जिले में हुई थी। सबकुछ ठीक था और दूसरे दिन बरात घर पहुंची।तीन दिसंबर को घर पर बहू भोज का कार्यक्रम था। उससे एक दिन पहले दुल्हन और उसकी बहन ने युवक से कहा कि कोविड वैक्सीन लगवाना है। तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। युवक उन्हें अस्पताल में छोड़कर बाहर रजिस्ट्रेशन कराने चला आया। आधा घंटा बाद जब अंदर गया तो पत्नी और साली गायब थीं। 

काफी खोजबीन के बाद जब दोनों का पता नहीं चला तो युवक ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।इस घटना के बाद घर पर आए नात-रिश्तेदार सभी अवाक रह गए। बहू भोज निरस्त कर दिया गया। मायके में पता करने के बाद भी दुल्हन का कोई पता नहीं चला। उसके बाद युवक ने जगह-जगह पोस्टर चस्पा कराकर लोगों से सूचना देने की अपील कर डाली।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।