जनपद के सभी थानों पर लगेंगे पुलिस के बैरियर
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट
आजमगढ़। जनपद के सभी थानों पर लगेंगे पुलिस के बैरियर-एसपी
बैरियर लगा गंभीरपुर पुलिस ने की वाहन चेकिंग की शुरुआत
आजमगढ़। जनपद में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटे नवागत पुलिस कप्तान ने तमाम उपाय ढूंढना शुरू कर दिया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने जहां मोबाइल नेटवर्क समस्या को संज्ञान में लेते हुए जनपद के दो कोतवाली एवं आठ थानों को नया सीयूजी नंबर आवंटित किया। वहीं उनके निर्देश पर अब जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अपने क्षेत्र की सीमा पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग करेगी। एसपी के इस निर्देश की शुरुआत गंभीरपुर थाना क्षेत्र में कर दी गई है। बुधवार को गंभीरपुर पुलिस ने बरदह थाना क्षेत्र से लगी सीमा पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग किया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहनों का चालान किया गया जबकि कई वाहन सीज किए गए। पुलिस अधीक्षक के फरमान का आलम यह है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में बैरियर लगाने की जुगत में जुट गए हैं।
Comments
Post a Comment