06 शातिर अपराधियों के विरूद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही

*06 शातिर अपराधियों के विरूद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही-* 

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा 06 शातिर अपराधियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 09/22 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है जिसका विवरण निम्नवत है-

 *1* . जकी अहमद पुत्र इस्तेयाक अहमद निवासी हमीनपुरा नयी बस्ती थाना दक्षिणटोला।
 *2* . रजी अनवर पुत्र इस्तेयाक अहमद निवासी हमीनपुरा नयी बस्ती थाना दक्षिणटोला।
 *3* . अनवार उर्फ अनवारूल हक पुत्र अब्दुल हकीम निवासी भटकुवापट्टी हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला।
 *4* . फिरोज अहमद पुत्र वसीर अहमद निवासी भटकुवापट्टी हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला।
 *5* . मंजर कमाल उर्फ पतरू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी भटकुवापट्टी हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला।
 *6* . मो0 सादिक उर्फ मुन्नू पुत्र हबीबुर्रहमान निवासी भटकुवापट्टी हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त गैंगलीडर जकी अहमद पुत्र इस्तेयाक अहमद एक शातिर किस्म का व्यक्ति है जो अपने व अपने गैंग के आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु लगातार गोकशी कर मांस बेचते है तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने का काम करते है। वर्तमान में सभी अभियुक्त जेल में निरुद्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।