एक जिला बदर अपराधी गिरफ्तार और शांति भंग की आशंका मे कुल 23 व्यक्ति गिरफ्तार


*एक जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार-*
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.01.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बहादुरगंज रोड से जिलाबदर अपराधी अजीत कुमार पुत्र सीयुच निवासी गालिबपुर थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 55/22 धारा 10 गुण्डा अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

*शांति भंग की आशंका में कुल 23 व्यक्ति गिरफ्तार-*
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा आज दिनांक 28.01.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा चन्द्रिका खरवार, रामअवतार, गनेश निवासीगण मूंगमास, गोपाल राय निवासी सहरोज, लालबच्ची, सरिता, देवती, उमा देवी, नीलम निवासीगण रइसा, जितेन्द्र, राजन, अनीता, अनीशा, सुनीता, रामकेवल, उमा देवी व रंजना निवासीगण काछीकला थाना कोपागंज, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा प्रमोद यादव निवासी बरकोला, केशभान व अरविंद राय निवासी फरसरा खुर्द थाना दोहरीघाट, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा अहमद रजा, मो0 अहमद निवासीगण भीरा व अनुराग निवासी कोड़रा वलीदपुर थाना मुहम्मदाबाद मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।