40 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
*03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*
थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.01.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर सुल्तानीपुर तिराहे के पास से मु0अ0सं0 13/22 धारा 376,504, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त सनी कुमार पुत्र नंदलाल निवासी सेमरा पटखौली थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। साथ ही साथ थाना घोसी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 40/22 धारा 308,323,506 भादवि में वांछित अभियुक्त शहबाज पुत्र शहाबुद्दीन व रेहान पुत्र कमाल निवासीगण वेशवारा मदापुर समसपुर थाना घोसी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
*40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-*
थाना घोसी पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.01.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान चीनी मिल के पास से प्रेम कुमार पुत्र लालजी राम निवासी पड़िता थाना मरदह गाजीपुर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 44/22 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
*शांति भंग की आशंका में कुल 23 व्यक्ति व एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-*
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा आज दिनांक 30.01.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान, थाना घोसी पुलिस द्वारा तौसीफ व जमाल अहमद निवासीगण बनियापार थाना घोसी, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा सुनील कुमार, महेन्द्र, अरुण, गुलशन कुमार व दयानंद निवासीगण जगदीपुर थाना हलधरपुर, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा इरफान निवासी हमीमपुरा थाना दक्षिणटोल, सोनू निवासी सादियाबाद गाजीपुर, सहनवाज निवासी क्यारीटोला, शमशेर निवासी हठ्ठी मदारी थाना कोतवाली व अकील अहमद निवासी हुसैनापुर थाना कोपागंज, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा अरविंद चौहान, दिनेश निवासीगण कोटवा पोखरा, संदीप यादव, हरिकेश व निलेश निवासीगण मुस्तफाबाद थाना कोपागंज, थाना रानीपुर पुलिस द्वारा मयंक प्रताप निवासी फतेहपुर, रामू चौहान व रामदरश निवासीगण इटौरा, राम अशीष निवासी चाल्हा थाना रानीपुर, सुभाष व अजय निवासीगण बलुआई थाना बिलरियागंज व थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त पुन्नू चौहान निवासी दशईपोखरा थाना दक्षिणटोला मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
*06 परिवारों में लौटी खुशियां, 03 दंपति साथ-साथ रहने को हुये राजी-*
पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देशन में ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक आज दिनांक 30-01-2022 को पुलिस लाईन मऊ में सम्पन्न हुई जिसमें 25 मामले पेश हुए तथा ब्यूरो के प्रयास से मजहर उर्फ जावेद/रेशमा, सबिता/अनिल कुमार, साधना चौहान/हरेंद्र आपसी गिले-शिकवे भुलाकर सहर्ष साथ-साथ रहने को तैयार हो गए और सुलह कर लिया। चार फाईलें बन्द हुईं जिसमें आएशा परवीन/अफसर में विपक्षी के किसी वजह से, जेल में होने के कारण फाईल बन्द की गयी, आसमा खातून/अफजल में प्रार्थिनी स्वयं सुलह नहीं चाहती इसलिए बन्द की गयी, रौशन जहां/इकरार अहमद में शौहर का जनपद दूसरा होने के कारण फाईल बन्द की गयी, श्रीराम राय/रागिनी राय में पत्नी ने दिल्ली में होने के कारण आने मे असमर्थता जतायी, रामानन्द/धर्मेन्द्र में विपक्षी ने ऐच्छिक ब्यूरो की आरक्षी से हाजिर होने के लिए स्पष्ट इन्कार किया जिसमें ब्यूरो के तरफ से त्वरित कार्यवाही हेतु फाईल अग्रसारित की गयी। अन्य मामलों में अनुपस्थिति/एक पक्ष की हाजिरी के कारण अगली तारीख 13-02-2022 दी गयी। बैठक में श्री सर्वेश दूबे, अर्चना उपाध्याय, मौलवी अरशद, महिला आरक्षी सोनी सिंह व प्रीति दूबे उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment