टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोविड-19 टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण हेतु.......
जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कोविड संवेदीकरण व नियंत्रण एवं कोविड रोग के लक्षण युवक व्यक्तियों/नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हिकरण करण हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, एकीकृत बाल विकास योजना, आईसीडीएस, सिविल डिफेंस, राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना, नगर निकाय, कृषि विभाग, जनपद के प्रमुख गैर सरकारी संगठनों, विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा यूनिसेफ के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 24 जनवरी से 29 जनवरी 2022 तक अभियान चलाकर डोर टू डोर चिहिकरण का कार्य समपन्न किया जाएगा। जनपद में पूर्व में सचालित पोलियो टीमो के द्वारा समपन्न किया जाएगा। लगाई गई टीमें प्रत्येक घरों में जाकर सत्यापन कर चिहिकरण का कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि टीमे डोर टू डोर जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे किसी भी दशा में कोई व्यक्ति या बच्चे टीकाकरण से छूटने नहीं चाहिए। जिन घरों के सदस्यों का टीकाकरण पूर्ण हो गया है उनका फोटोग्राफ्स कर अपने व्हाट्सएप ग्रुप में अवश्य भेजें। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में ठंड अधिक होने के कारण प्रत्येक घरों के दो-चार लोगों को सर्दी जुकाम के लक्षण मिलेंगे। इसको कोविड का मुख्य लक्षण न माने जो कोविड 19 के गाइडलाइन है उस आधार पर जांच कर सही रिपोर्टिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत सभी को मास्क सैनिटाइजर 2 गज की दूरी नियमित हाथ धोना आदि का पालन अवश्य करें। जिलाधिकारी ने बताया कि टीमें डोर टू डोर जाकर यह जांच करेंगे कि 60 वर्ष के छूटे हुए व्यक्तियों या अन्य व्यक्ति जिनको पहला एवं दूसरा डोज न लगा हो उनको मौके पर ही पंजीकरण कर टीकाकरण भी करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा दूसरा डोज के लक्ष्य को बढाने के निर्देश दिए गए। प्रतिदिन टीकाकरण की समीक्षा प्रदेश एवं जनपद स्तर पर की जा रही है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी, यदि लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ शासन स्तर पर पत्र लिखा जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाएं किसी भी दशा में बच्चों का टीकाकरण छूटना नहीं चाहिए। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, बाल विकास अधिकारी सहित डॉक्टर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment