फखरे आलम मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा के उम्मीदवार
फखरे आलम मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा के उम्मीदवार
भाकपा मऊ के सचिव का.रामसोच यादव की एक विज्ञप्ति के अनुसार भाकपा मऊ की जिला कौंसिल की आज दिनांक 24/01/2022 को जिला कार्यालय मऊ मे हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि.भारतीय नवजवान सभा के जिलाध्यक्ष एवं मऊ नगरपालिका परिषद के सदस्य का.फखरे आलम मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा के उम्मीदवार होंगे. फखरे आलम उ.प्र.नवजवान सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष भी हैं. जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भाकपा साम्प्रदायिक शक्तियों को विशेष रूप से भाजपा को हराने वाले उम्मीदवारों को अपना समर्थन देगी
Comments
Post a Comment