पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं रेल मंत्रालय के अध्यक्ष के नाम भेजा ज्ञापन
घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं रेल मंत्रालय के चेयरमैन/ अध्यक्ष के नाम आज स्पीड पोस्ट करके आमान परिवर्तन के काम में हो रही धीमी गति से कार्य को लेकर एक पत्रक भेजा बताते चले कि अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने पत्रक में लिखा कि मार्च 2022 तक दोहरिघाट तक का आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण करके ट्रेनों का संचालन किया जाय,, इसके साथ ही सभी स्टेशन का भी कार्य पूर्ण किया जाय, और घोसी को स्टेशन बनाया जाय एवं सभी अधिकारीयों का आवास भी घोसी मे ही बनाया जाय क्योंकि घोसी लोकसभा क्षेत्र के साथ साथ विधान सभा क्षेत्र भी है, घोसी तहसील भी है , घोसी में ही सभी उपजिलाधिकारी से लेकर सभी अधिकारी बैठते हैं, मऊ भी घोसी लोकसभा क्षेत्र में आता है, और उदघाटन का कार्य भी घोसी में ही किया जाय,
इस रेलवे ट्रैक को मऊ जाने वाली ट्रेक से भी जोड़ा जाय जिससे आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके, दोहरीघाट में रेलवे की अपार भूमि व्यर्थ पड़ी है तो दोहरीघाट में वाशिंग फिट के साथ साथ टर्मिनल भी बनाया जाय एवं छपरा, वाराणसी, दिल्ली, मुंबई तक की ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाय, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने पत्रक में यह भी लिखा कि अगर मार्च तक कार्य पूर्ण करके ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ तो घोसी संघर्ष समिति घोसी धरना प्रदर्शन, आंदोलन, करने के लिए बाध्य हो जायेगी क्योंकि इसकी लड़ाई घोसी संघर्ष समिति घोसी 2014 से ही कर रही है और 2016 से धरना प्रदर्शन, आंदोलन, भूख हड़ताल भी किया तब जाकर इस आमान परिवर्तन का कार्य शुरू हुआ और दिसंबर 2018 में घोसी में ही भूमि पूजन होकर कार्य शुरू हो गया, आजकल कार्य हो रहा है लेकिन धीमी गति से इसलिए कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को पूर्ण करके ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाय, सहयोगी साथी संरक्षक अब्दुल मन्नान खान, प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन, सुदर्शन कुमार, महामंत्री खुर्शीद खान एवं नौशाद खान, राजेश जायसवाल, राजेश सिंह, बदरूल इस्लाम, रणधीर सिंह, हरेंद्र चौरसिया, भोला विश्वकर्मा, के साथ साथ सभी लोग अपने हस्ताक्षर किए इसके बाद यह पत्रक भेजा गया
Comments
Post a Comment