जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा व संयुक्त रुप से वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण किया

माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ रामेश्वर के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्रुख इनाम सिद्धिकी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा संयुक्त रुप से वर्चुवल आनलाइन के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। सयुक्त निरीक्षण के दौरान पुछ-ताछ में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में निरुद्ध सम्पूर्ण बन्दियों की संख्या-641 है, जिसमें महिला बन्दियों की संख्या-25 तथा किशोर बन्दियों की संख्या 26 तथा पुरुष बंन्दियों की संख्या-590 है। 04 महिला बन्दियों के साथ पॉच वर्ष से कम उम्र के 04 बच्चे 01 लड़का व 03 लड़किया हैं। चिकित्सीय व्यवस्था के सम्बन्ध में पुछ-ताछ के दौरान अवगत कराया गया कि फार्मासिस्ट एम0एम0 खान का स्थानान्तरण बुलन्द शहर हो जाने के कारण डा0 संजय सिंह जिनकी ड्यूटी सुबह 10 बजे 02 बजे बन्दियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु की गयी है। कारागार चिकित्सालय में 08 बीमार बन्दियों का इलाज चल रहा हैै। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,मऊ द्वारा अधीक्षक जिला कारागार को बन्दियों के चिकित्सा सम्बन्धी समस्या को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। बन्दियों के भोजन व नाश्ते के सम्बन्ध में पूछताछ में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी बन्दियों को साप्ताहिक निर्धारित मीनू के आधार पर भोजन व नाश्ता समय पर दिया जाता है, तथा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पुष्टाहार एवं दूध की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है। कोविड-19 ओमिक्रान वैरियेण्ट को देखते हुए बन्दियों के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जानकारी के दौरान जिला कारागार अधीक्षक ने बताया कि सभी बैरकों के बन्दियों का वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत कराया जा चुका है। सम्पूर्ण जिला कारागार परिसर का सैनेटाइजेशन समयानुसार किया जाता है। वायरस से बचाव हेतु उपयुक्त मात्रा में मास्क एवं सैनेजाइजर व हैडवास की व्यवस्था की गयी है। ठंड से बचाव हेतु सभी पुरुष, महिला, एवं किशोर बन्दीयों एवं बच्चों हेतु गर्म कपडे. एवं कम्बल व अलाव की व्यवस्था की गयी है। पुछ-ताछ के दौरान जेल अधीक्षक द्वारा बतया गया कि सभी बन्दियों की जेल अपील हो चुकी है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली की गयी जेल ई-लोक अदालत के सम्बन्ध में जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया कि ऐसे बन्दी जो जूर्म स्वाीकारोक्ति के आधार पर अपने वाद का निस्तारण करना चाहते हैं उनका प्रार्थना पत्र दिनांक 29 जनवरी 2022 तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
              xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx             
       जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित एवं प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।