सपा सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह को भाजपा कार्यकर्ता को धमकी देना पड़ा महंगा

ग़ाज़ीपुर- सपा सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह को भाजपा कार्यकर्ता को धमकी देना पड़ा महंगा- ज्ञात हो कि सपा सरकार के पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा कुछ दिनो पहले चुनाव में अपनी सक्रियता पर अंकुश लगाने की बात कही गयी थी जिसको लेकर भाजपा विधायक सुनीता सिंह द्वारा अपने समर्थको के साथ गहमर थाने मे पहुँच कर पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमे आज दिनांक31-01-2022 सी जे एम कोर्ट ग़ाज़ीपुर मे हाजिर होकर पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह जी द्वारा अपने खिलाफ़ धारा 504,506 और 171 के तहत दर्ज मुकदमे मे जमानत कराने के बाद सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी से चुनाव को चुनौती मानते हुए तन मन धन से लगने का आह्वान किया। उन्होंने यादव वोट बैंक को लुभाने के लिए कहा कि यह लडाई अपने नेता माननीय अखिलेश यादव जी के सम्मान की है उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी गिला शिकवा मिटाकर जनपद की सातों सीटों पर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का संकल्प दिलाया। उन्होंने भाजपा सरकार को लोकतंत्र, संबिधान एवं समाजवाद विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा चुनाव जितने के लिए किसी भी निचले स्तर पर उतर सकती है जब वह हमारे जैसे नेता के खिलाफ फ़र्जी मुकदमे दर्ज कराकर नंगा नाच और परेशान कर सकती है तो आम जनता का क्या हर्ष करेगी

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।