रियल हीरो के सम्मान में पहुंचे दर्जनों लोग
*रियल हीरो के सम्मान में पहुंचे दर्जनों लोग*
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के थाना कोतवाली अंतर्गत हत्थी मदारी पुलिस चौकी इंचार्ज, एसआई शकील अहमद का शहर के दोहरीघाट ट्रांसफर हो गया है। जब लोगों को उनके ट्रांसफर की बात पता लगी तो दर्जनों की संख्या में लोग चौंकी पहुंच गए और उनके सम्मान का अनूठा तरीका निकाला।, एसआई शकील अहमद को विदा करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोग उन पर फूलों की बारिश कर रहे थे। साथ ही, बारी-बारी से उनसे गले भी मिल रहे थे।
बहुत कम देखने को मिलता है जब एक पुलिसकर्मी का ट्रांसफर होने पर इलाके के लोग भावुक हो जाएं एक दो नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में लोग पुलिसकर्मी को विदाई देने पहुंचे एस आई अकील अहमद अभिवादन स्वीकार किये इस दौरान वह खुद भी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए लोगों का प्यार और इस तरह का सम्मान पाकर एसआई शकील अहमद भावुक हो गए शहर के हत्थी मदारी पुलिस चौकी में तैनात थे बताया जा रहा है कि बेहद ही मिलनसार और लोगों की मदद करने वालों थे कोविड-19 दौरान उन्होंने कई लोगों की जान बचाई यह भी कहा जा रहा है कि कोविड-19 जिसने भी एसआई शकील अहमद को फोन करके कुछ मांगा उन्होंने हर चीज को पहुंचाने की पूरी कोशिश कि इन्हीं कारणों से एसआई शकील अहमद शहर के लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए
Comments
Post a Comment