विधानसभा चुनावी समर में तैयारियों में जुटी हुई आगरा पुलिस को अज्ञात बदमाशों ने दी बड़ी चुनौती

आगरा ब्रेकिंग

विधानसभा चुनावी समर में तैयारियों में जुटी हुई आगरा पुलिस को अज्ञात बदमाशों ने बड़ी चुनौती दी है मामला थाना सदर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है थाना सदर के रोहता नहर के पास बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे कोरियर कंपनी का कर्मचारी आकाश परमार स्विफ्ट डिजायर से 200 किलो चांदी को लेकर राजस्थान जा रहा था रोहता से पहले राधिका राधे ग्रीन कॉलोनी के पास पीछे से आई कार में चार बदमाश उन्होंने कोरियर कंपनी की कार को ओवरटेक करके रोक लिया कार से बदमाश उतरे और हथियार दिखाकर का ड्राइवर को नीचे उतार लिया उसके बाद कार की डिग्गी खोल वाई और उसमें रखी 200 किलो चांदी अपनी कार में डालकर ले गए बदमाशों के भागने के बाद कोरियर कंपनी के कर्मचारी आकाश परमार ने शोर मचाया एवं पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई और कंपनी के ड्राइवर ने बताया कि बदमाशों ने कनपटी पर बंदूक तान दी और कहा जल्दी से गाड़ी की डिग्गी खोलो नहीं तो जान जाएगी बदमाशों के चेहरे पर नकाब बना हुआ था लूटी हुई चांदी की कीमत एक करोड़ 27 लाख बताई जा रही है इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही एडीजी राजीव एवं एसएससी सुधीर कुमार मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए एवं घटना की जानकारी ली और एडीजी ने बताया कि बदमाश चांदी के अलावा ₹100000 कैश भी ले गए जिले में सफेद रंग की होंडा अमेज कार की तलाश मैं चेकिंग कराई जा रही है अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मामला शिवाजी का भी हो सकता है मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है 

थाना सदर क्षेत्र मैं बदमाश हूं नदिया बड़ी वारदात को अंजाम

200 किलो चांदी एवं ₹100000 कैश लूट कर ले गए

पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

कोरियर कंपनी की कार से 200 किलो चांदी की लूट

लूटी गई चांदी की कीमत एक करोड़ 27 लाख रुपए बताई जा रही है

अज्ञात बदमाशों ने दीया बड़ी घटना को अंजाम. ब्यूरो अनीस सैफी

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।