आवश्यक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान करने के संबंध में जिला अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई

आवश्यक सेवाओ में कार्यरत अधिकारियो/कर्मचारियो के लिए डाकमत पत्र की सुविधा प्रदान करने के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में बैठक जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग, सूचना विभाग, यातायात विभाग, पुलिस विभाग, रेलवे विभाग, विद्युत विभाग, दुरदर्शन एवं ऑल इण्डिया रेडियो के अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव के दौरान आवश्यक सेवायें दे रहे होते है, इसलिए अपने मतदान से वंचित हो जाते है। इसको ध्यान में रखकर चुनाव आयोग ने डाक मत पत्र की व्यवस्था की है। जिससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षो को निर्देश दिया कि वे अपने यहा एक नोडल अधिकारी नियुक्त करे, जो राजपत्रित अधिकारी हो, वह अपने विभाग के उन सभी कर्मचारियो को फार्म-12 डी0 भरने का निर्देश दे जो डाक मत पत्र से मताधिकार का प्रयोग करना चाहते है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नोडल अधिकारी चुनाव के तीन दिन पूर्व आर0ओ0 को इस सम्बन्ध में सारी जानकारी उपलब्ध करा दे, जिससे सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी सुविधानुसार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह एक वैकल्पिक व्यवस्था है। जो चुनाव आयोग द्वारा आवश्यक सेवाओ में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी डाकमत पत्र का प्रयोग करेगे वह बूथ पर वोटिंग नही कर पाएंगे। 
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी भानुप्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्षिता तिवारी सहित सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----