चोरों ने उड़ाया पंप सेट
चोरों ने उड़ाया पम्प सेट
बिलरियागंज। आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र चांदपुर भटौरा में बीती रात को साजमणि मौर्य पुत्र स्वर्गीय रामदास मौर्य का पंप सेट सिवान में बोरिंग सेट पर लगा हुआ था वहीं पर एक झोपड़ी डालकर पीड़ित रहता था लेकिन 9 बजे के करीब पीड़ित ने खाना खाने घर पर चला गया था। इसी दौरान पंपसेट की चोरी हो गई थी जब पीड़ित ने 11 बजे अपने पंपसेट पर वापस आया तो उन्होंने देखा कि पंपसेट गायब था इसकी तहरीर थाने में दे दी गई है पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
Comments
Post a Comment