आमजन की जरूरतों की पूर्ति जितना हो सके करती रहूंगी (पूजा राय)

आमजन की जरूरतों की पूर्ति जितना हो सके करती रहूंगी, ज़रिया मैं बनती रहूंगी बस आप सब साथ देते रहना रास्ते दिखाते रहना ठिठुरन और गलन की वजह से जिंदगीयां यूं खत्म ना हो कुछ राहत उन तक पहुंच जाए , आज इसी सेवाभाव से अपने घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोपागंज में किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे बसफोर (डोम) समाज के लोगों में गर्म कपड़े औरतों के लिए साड़ी व कंबल आदि चीजों का वितरण की, हमारी 'गूंज एक गुहार' एनजीओ को श्रीमती रश्मि जैन जी व उनके पति श्री दीपक जैन जी द्वारा गर्म कपड़े मुहैया करवाए गए जिसके लिए इन युगल अटूट जोड़ी का बहुत-बहुत आभार साथ गर्म कपड़े वितरण के दौरान रामचंद्र राय जी रहे जिनका अंतर्मन से आभार ।
पूजा राय मऊ

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----