घरेलू विवाद के चलते शराबी पति ने पत्नी के सर पर फावड़े से किया वार, मौके पर पत्नी की मौत
घरेलू विवाद के चलते शराबी पति ने पत्नी के सिर पर फावड़े से किया वार मौके पर पत्नी की मौत
मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया राजभर बस्ती में ससुराल में आया शराबी पति ने बुधवार को लगभग 1:00 बजे पत्नी से कहासुनी और गाली गलौज के बाद हावड़ा से पत्नी के सिर पर वार कर दिया जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और हत्यारा पति वहीं बैठा रहा ।
मौत की खबर लगते ही क्षेत्रीय लोगों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और हत्यारे पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया ।
बताते चलें कि 9 वर्ष पूर्व स्वर्गीय साधु राजभर निवासी पलिया की पुत्री प्रमिला राजभर की शादी हलधरपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी श्री कांत राजभर के पुत्र सुनील राजभर के साथ हुई थी । दोनों के दांपत्य जीवन से एक बच्चा और दो बच्चियों का जन्म हुआ । इस समय बच्चे की उम्र 7 वर्ष और बच्चियों की उम्र क्रम से 5 वर्ष और 4 वर्ष है । प्रमिला राजभर 30 वर्ष पुत्री स्व0साधु राजभर लगभग 3 वर्षों से ही अपने मायके के ग्राम पलिया में ही अपने भाई के घर रहकर जीविकोपार्जन हेतु मजदूरी का कार्य करती थी । प्रमिला राजभर का पति सुनील राजभर 35 वर्ष पुत्र श्री कांत राजभर भी हफ्ते हफ्ते आकर ससुराल में रह करता था और पत्नी के साथ हर समय शराब पीकर मारपीट करता था । पति और पत्नी में काफी दिनों से अनबन चल रही थी । एक हफ्ता पूर्व सुनील राजभर अपने घर खालिसपुर से अपने ससुराल पलिया में आया था । 19 जनवरी 2022 बुधवार के दिन सुनील राजभर शराब के नशे में बुत होकर अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए उसके सिर पर फावड़े से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और हत्यारा पति मौके पर ही बैठा रहा । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रानीपुर थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज मय फोर्स के साथ व क्षेत्राधिकारी मु0बाद गोहाना राजकुमार सिंह और मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के द्वारा पहुंचकर हत्यारे पति को हिरासत में लेकर लाश का पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।
रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर
Comments
Post a Comment