मऊ क्रांति न्यूज़ के आजमगढ़ ब्यूरो चीफ के पिता जी के स्वर्गवासी होने पर मऊ क्रांति न्यूज़ का पूरा परिवार शोकमय
मऊ क्रान्ति न्यूज के आजमगढ़ ब्यूरो चीफ के पिता के स्वर्गवासी होने पर मऊ क्रांति न्यूज़ का पूरा परिवार शोकमय।
बिलरियागंज। । क्षेत्रीय पत्रकार सदाबृज राजभर के पिता स्वर्गीय प्रभु नाथ राजभर जिनका 86 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास 16 जनवरी को हो गया ।जो कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पत्रकारों द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई ।वही मऊ क्रान्ति न्यूज के सम्पादक और राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस दुख की इस घड़ी में पूरा पत्रकार परिवार आपके साथ खड़ा है।
Comments
Post a Comment