सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न ,वीरेंद्र बहादुर पाल अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित ऋषिकेश सिंह बने महामंत्री
*सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न, वीरेंद्र बहादुर पाल अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित, ऋषिकेश सिंह बने महामंत्री*
*मऊ* सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव परिणाम आ गया है।
मंगलवार को हुए मतगणना के दौरान
अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र बहादुर पाल व महामंत्री पद पर ऋषिकेश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुधीर मल्ल तथा साधारण उपाध्यक्ष पद 2 पदों पर दअब्दुल कादिर व विनय कुमार राजभर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार यादव कोषाध्यक्ष पद पर ज्योति रंजन भारती तथा संयुक्त मंत्री पद के 3 पदों पर मणिकांत मिश्रा नरेंद्र प्रताप सुबोध व साबिर अली अंसारी निर्वाचित हुए । इसी प्रकार
वरिष्ठ व कनिष्ठ पद के छ:-छ: पदों पर शीला पाण्डेय, विजय चन्द्र, राम दरश चौहान, अनुपम कांत दुबे, सुखराम चौहान, हरेंद्र नारायण चौहान, हिमांशु कुमार पाण्डेय, नीरज कुमार सिंह, संजय प्रजापति, श्री राम सिंह चौहान, अनिल कुमार मौर्य, अनूप कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। गौरतलब है कि बार कीऔपचारिक चुनाव परिणाम की घोषणा 27 जनवरी को जनरल बॉडी के समक्ष की जाएगी ।
Comments
Post a Comment