संत गाडगे महाराज की 146 वी जयंती दिवाकर समाज बगीची गंधारी आगरा पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

दिवाकर महासभा आगरा के तत्वाधान में संत गाडगे महाराज की 146 वी जयंती दिवाकर समाज बगीची गंधारी आगरा पर बहुत ही धूमधाम से मनाई गई जयंती के उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी ने कहा कि संत गाडगे महाराज दिवाकर समाज के ही नहीं सर्व समाज के संत हैं अशिक्षित होते हुए संत गाडगे महाराज ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया तथा सैकड़ों विद्यालय छात्रावास आदि का निर्माण महाराष्ट्र में करवाया दिवाकर समाज के लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि संत गाडगे महाराज के द्वारा बताए गए मार्ग पर दिवाकर समाज को चलना चाहिए तथा अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि श्री राम खिलाड़ी वर्मा पूर्व चीफ इंजीनियर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दिवाकर समाज के लोगों को शराब नशाखोरी आदि का परित्याग करके धन संचय करना चाहिए जिससे आर्थिक रूप से दिवाकर समाज सक्षम बनेगा और अपना विकास भी करेगा कार्यक्रम संयोजक पार्षद अमित दिवाकर ने कहा कि दिवाकर महासभा समाज के शिक्षित युवाओं के मार्गदर्शन के लिए सेमिनार आदि का आयोजन करेगा जिससे दिवाकर समाज के युवा विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करके अपने कैरियर का निर्माण कर सकेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के संरक्षक शीतल प्रसाद जी ने कहा कि दिवाकर समाज शैक्षिक राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से बहुत पिछड़ा हुआ है दिवाकर समाज के लोगों को अपने आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए बहुत संघर्ष की आवश्यकता है इसलिए हम सबको संत गाडगे के जी के बताए मार्ग पर चलना होगा तभी हमारा विकास संभव है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेश दिवाकर शहर अध्यक्ष संजू दिवाकर भगवानदास दिवाकर रणबीर दिवाकर बनवारी लाल फौजी शिवदयाल दिवाकर प्रमोद दिवाकर नेताजी मुन्ना लाल कनौजिया श्रीपाल चौधरी बिंदर दिवाकर झम्मन लाल भारती गुड्डू दिवाकर गजेंद्र दिवाकर रामजी लाल दिवाकर विनोद दिवाकर बच्चों सिंह दिवाकर सोबरन दिवाकर विजेंद्र दिवाकर राजू दिवाकर कालीचरण दिवाकर हरज्ञान दिवाकर नेताजी मुकेश दिवाकर रवि दिवाकर उत्तम दिवाकर रामवीर दिवाकर केपी सिंह दिवाकर राहुल भारती शिव करण दिवाकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।