नोडल अधिकारी ने कोविड-19 कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

 
*नोडल अधिकारी ने कोविड़-19 कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण*

  श्री राकेश कुमार प्रथम, निदेशक समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ नोडल अधिकारी मऊ द्वारा आज नगर पालिका क्षेत्र गाय घाट स्थिति गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरा नोडल अधिकारी द्वारा पशुओं को चारे एवं ठंड से बचने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा विकास भवन स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई तथा निर्देश दिया गया कि जनपद को शतप्रतिशत वैक्सीनेटेड करना है इसमें जितने भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह लगनतापूर्वक इसमें कार्य करें। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा समस्त आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो को निर्देश दिया कि सभी लोग घर-घर जाकर जितने व्यक्ति को खासी और जुखाम है उसका चिन्हांकन करें एवं जिस व्यक्ति को खांसी एवं जुखाम है उसकी सैम्पलिंग अवश्य कराएं। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जितने व्यक्ति को कोविड-19 प्रथम डोज लग चुका है उनको द्वितीय डोज अवश्य लगाए। 
 उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.एन.दुबे, जिला विकास अधिकारी उमेश तिवारी, उप जिलाधिकारी क्षिप्रा पाल, बृजेश यादव (DIO) सहित कंट्रोल रूम के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।