विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियां जोरों पर
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निष्पक्षता पूर्ण शुचिता पूर्ण एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज शहर के सैंट एंथोनी इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में तीन दिवसीय दिनांक 3 फरवरी से 5 फरवरी 2022 तक संपन्न होने वाले प्रथम चरण के प्रशिक्षण की कार्यशाला प्रारंभ हुई इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में 7662 पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे आज दूसरे दिन के प्रशिक्षण में सेंट एंथोनी अधिकारी प्रतापगढ़ एव राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में दोनों पाली में प्रशिक्षण सकुशल संपन्न हुआ इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश मिश्रा जिला विकास अधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव प्रकाश प्राचार्य अफीम कोठी प्रतापगढ़, डॉ सर्वदा नंद जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़,श्री सुधीर कुमार सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बरहदा प्रतापगढ़ डॉ विंध्याचल सिंह,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ श्री राजकुमार सिंह,श्री गुंजन गुप्ता प्राचार्य आईटीआई, श्री बीएल प्राचार्य पॉलिटेक्निक प्रतापगढ़,डॉ मोहम्मद अनीस,अनिल कुमार सिंह,श्री विमलेश कुमार, सियाराम, रिचा सिंह एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, सिद्धार्थ कुमार श्रीवास्तव,रामकुमार सिंह, सुशील सिंह, धर्मेंद्र कुमार ओझा, डॉ सालिक राम प्रजापति आदि रहे.सुपर मास्टर ट्रेनर एवं हेल्प डिस्क प्रभारी डॉ मोहम्मद अनीश ने बताया कि सभी मतदान अधिकारियों मतदान संबंधित विशेष प्रपत्र की विशेष तौर पर मतदाता रजिस्टर 17 ए एवं रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा 17 सी आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया टेंडर वोट एवं चैलेंज वोट के बारे में भी बताया गया ईवीएम मशीन को वीवीपैट के साथ जोड़ने की प्रक्रिया को अच्छे से समझाया गया तथा मॉक पोल की प्रक्रिया के बारे में बताया गया एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई दोनों केंद्रों के सभी कमरों में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स सामान्य एवं ईवीएम के माध्यम से प्रशिक्षण सुचारु ढंग से संपन्न हो रहा है एवं मतदान कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया जा रहा है और उनके प्रश्नों का समुचित उत्तर भी दिया जा रहा है.सभी कमरों में स्वास्थ विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है सभी मतदान कार्मिकों को वैक्सीन की दूसरी खुराक और बूस्टर डोज आवश्यकतानुसार दिया जा रहा है साथ ही साथ आयुष काढा मास्क आदि का वितरण भी किया गया.
Comments
Post a Comment