एक अवैध देसी रिवाल्वर ,32 बोर व जिंदा कारतूस व एक अददवे देसी पिस्टल ,32 बोर जिंदा कारतूस के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
*एक अवैध देशी रिवाल्वर .32 बोर व जिंदा कारतूस व एक अदद अवैध देशी पिस्टल .32 बोर व जिंदा कारतूस के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-*
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.02.2022 को थाना *सरायलखंसी* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान रात्रि में ग्राम सरवा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास से अश्वनी चौधरी पुत्र कमलेश चौधरी निवासी ग्राम हथिनी चोरपाखुर्द थाना सरायलखंसी के कब्जे से एक अवैध देशी रिवॉल्वर 32 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 32 बोर तथा बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बधुआगोदाम थाना सरायलखंसी के पास समय करीब 12.40 बजे दोपहर में सत्यम यादव पुत्र हरेंद्र यादव निवासी ग्राम हसनपुर अलीनगर थाना सरायलखंसी के कब्जे से एक अदद अवैध देशी पिस्टल 32 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सम्बन्धित अभियोगों में धारा 3/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
*तीन अवैध चाकू के साथ तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-*
आज दिनांक 07.02.2022 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना *दोहरीघाट* पुलिस द्वारा सडासों मोड़ से प्रियाशू पुत्र सर्वेश राय निवासी रोदा भगवानपुर थाना दोहरीघाट के कब्जे से एक अवैध चाकू तथा थाना *चिरैयाकोट* पुलिस द्वारा धर्मदास गेट के पास से अंगद विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा निवासी दरियापट्टी थाना चिरैयाकोट के कब्जे से एक अवैध चाकू, थाना *मुहम्मदाबाद* पुलिस द्वारा कबीराबाद मोड़ से अशफाक पुत्र जब्बार निवासी करहा थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सम्बन्धित पर धारा 4/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
*40 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार-*
दिनांक 06.02.2022 को थाना *कोपागंज* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान हिकमा चट्टी के पास से अरविन्द राजभर पुत्र हरिराम राजभर निवासी गोकुलपुरा थाना रानीपुर जनपद मऊ के कब्जे से एक जरिकेन में 40 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा 60 आबकारी अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
Comments
Post a Comment