आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि सभी 4 विधानसभा सीटों पर दलबदलू को मिला जगह
*टिकट कटने के बाद पहली बार घोसी पंहुचे सुधाकर सिंह, हजारों ने किया स्वागत*
*आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी थी, कि सभी चार विधानसभा सीट पर दल बदलू को मिला जगह*
घोसी। मऊ के जन नेता पूर्व विधायक, समाजवादी पार्टी के नेता सुधाकर सिंह का समाजवादी पार्टी से मधुबन विधानसभा का टिकट कटने के बाद लखनऊ से घोसी पहली बार लखनऊ, मऊ बायां घोसी आगमन पर उनके समर्थन में पंहुचे हजारों समर्थकों ने घोसी में जोरदार स्वागत करने के साथ उनके साथ रहने की बात कही। वहीं सुधाकर सिंह ने भावुक होकर समर्थन देने पर आभार जताया। समर्थकों ने संघर्ष में हर तरह से साथ देने की हुंकार भरी। पत्रकारों के सवाल पर कहा कि मैं सपा छोड़ा ही कहा हूं। आज की भीड़ ने मुझे सबका नेता बना दिया। मैं मजबूत था मुझे और मजबूत बना दिया।
सुधाकर सिंह ने कहा कि अपार भीड़ को देखकर आज मैं अपने अंदर वही पुराना ऊर्जा महसूस कर रहा हूं। मेरे 40 वर्ष के राजनैतिक कार्यकाल में आप सभी का स्नेह आज भी बरकरार पाकर अपने को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आप सभी के निर्णय के साथ मैं भी रंहूगा। आप सभी का जो भी निर्देश होगा उसी के अनुसार चलूगा। मेरे राजनैतिक कार्यकाल में बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिला। आज के परिस्थिति से बहुत आहत हूं। फिर भी आप सबके दुखद में साथ रहूंगा। आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख डॉ रामकृष्ण यादव व पूर्व प्रमुख सर्वेश यादव ने कहा कि हम सब आप के साथ है। जो भी निर्देश होगा हर तरह से साथ रहेंगे। भावुक होते हुए कहा कि हम सबके नेता के साथ जो हुआ वह किसी तरह से सही नही रहा। दल बदल कर आने वालों पर विश्वास करना ठीक नही है। आज की भीड़ सिद्ध करती है कि हमारे नेता सुधाकर सिंह जन नेता है।
सपा नेता राणा सिंह ने कहा कि यह भीड़ सिद्ध करती है कि सुधाकर सिंह ही जन नेता है। आप के साथ हम सभी है। जो भी निर्देश होगा मानेगे।पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह ने कहा कि अपने नेता के आन, बान, शान और हिफाजत के लिए हजारों की भीड़ आई है मैं सभी का स्वागत, वंदन व अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह एक दल एक पार्टी एक झंडा के साथ सदैव बने रहे, लेकिन उनकी क्या गलती थी कि जो उनके साथ ऐसा किया गया। आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि समाजवादी पार्टी के सभी सीट पर बाहरी प्रत्याशियों को लड़ाना पड़ा। सुधाकर सिंह व उनके पुत्र सुजीत सिंह मंच पर भावुक हो उठे।
कार्यक्रम अध्यक्षता जितेंद्र मल्ल ने तथा संचालन वरिष्ठ सपा नेता राजेन्द्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से राणा सिंह, यादवेंद्र, पूर्व प्रमुख दीनानाथ सिंह, रामजन्म, मुखलाल यादव, विजय उर्फ मुलायम, दयाशंकर सिंह, आलोक सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment