पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार को फोर व्हीलर ने मारी टक्कर बाइक सवार की हुई मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार को फोर व्हीलर ने मारी टक्कर बाइक सवार की हुई मौत
मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शादीपुर ग्राम सभा के पास बाइक सवार संतोष चौहान पुत्र ललन चौहान वर्ष 20 निवासी सूवरा बोझ (पीपरी डीह) जो अपने घर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोकुलपूरा आ रहे थे की पूछे से आ रहीं फोर वीलर गाड़ी गाजीपुर से आज़मगढ़ जा रहीं थीं कि पूछे से बाइक सवार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार चालक की हालत गंभीर हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी आवाज सुन आप पास के ग्रामीण मौके पर पहुच कर घायल को जिला अस्पताल के लिए भेजा लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक दो भाई एक बहन मे सबसे बड़ा था । सुचना मिलते ही रानीपुर थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज मौके पर पहुंचे।
*रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर*
Comments
Post a Comment