ईवीएम का पेट भरने के लिए मतदान का लंगर जरूरी है सरदार पतविंदर सिंह

ईवीएम का पेट भरने के लिए मतदान का लंगर जरूरी है- सरदार पतविंदर सिंह

# ईवीएम का पेट भरे हर मतदाता का कर्तव्य मतदान करें जरूरl

नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आह्वान किया कि समाज लंगर लगाकर मानवता का पेट भरता है आज सबसे बड़े लंगर की
आवश्यकता है जिस से ईवीएम का पेट भर सके जिससे लोकतंत्र मजबूती से खड़ा हो सकेl
 उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि स्वच्छ प्रतिनिधि लोकतंत्र के सबसे पवित्र मंदिर में पहुंच सके इसके लिए प्रत्येक समुदाय को अपने मतदान करने के साथ-साथ अपने सहयोगियों को भी मतदान के प्रति जागरूकता का लंगर उसके हृदय में करना होगा जिससे मत मत देवस्थल जिससे वह मतदान स्थल मतदान केंद्र पहुंचकर ईवीएम का पेट 100% मतदान कर भर सकेl
उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि ईवीएम का पेट भरने के लिए हम सबको मतदान केंद्र तक हर मतदाता को पहुंचने के लिए प्रेरित करना हम सब का कर्तव्य है जिससे ईवीएम का पेट भर सके जिससे हर भारतीय के जीवन में प्रकाश,शांति,सद्भावना,आपसी प्रेम 
मजबूत होगा राष्ट्र मजबूत होगा विश्व के मानचित्र पर अपनी जगह बना सकेगा
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह खासकर युवाओं को प्रेरित करने के लिए घूम घूम कर कह रहे हैं देश तरक्की तभी करेगा जब हर मतदाता वोट करेगा हर बूथ को युवाओं को जीतना है महिला मतदाताओं को पुरुषों से ज्यादा मतदान करना है लोकतंत्र का सम्मान करेंगे,निर्भय होकर मतदान करेंगे, नारी जब पहुंचे बूथ लोकतंत्र को करें मजबूत आदि स्लोगन से जनमानस को प्रेरित करते रहेl साथ में रहे हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,राजेश थापा,रीता सोढ़ी,संजय श्रीवास्तव, राहिल हसन,नीरज शर्मा,सुनील विश्वकर्मा,रेहाना,शिव मनोहर शुक्ला सहित तमाम सेवक रहेl

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।