दो बाइक सवार चार बदमाशों ने बाइक, मोबाइल लूट लिया और फायरिंग करते हुए भाग निकले
ग़ाज़ीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के बारा गाँव निवासी सैयद शाहिद रविवार की रात 10 बजे बाइक से अपने भाई सैयद शाकिम को लेने बक्सर रेलवे स्टेशन जा रहा था, चौसा- बक्सर मार्ग पर मिश्रवालिया - हमीदपुर गाँव के बीच दो बाइक पर सवार चार बदमाशो ने घेर लिया, उसके बाद युवक से बदमाशो ने बाइक व मोबाइल लूट लिया, और फायरिंग करते हुए बदमाशो ने भागने लगे, फायरिंग की आवाज सुनकर आस- पास के लोग मौके पर आ गये, आनन- फानन मे अपराधी अपनी एक बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गये, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने बक्सर जिला के मुफ़्सील थाना मे दर्ज कराई है पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतुस का खोखा व बदमाशो कि बाइक बरामद कर उनकी तलाश में जुट गयी, बक्सर के मुफ़्सील थाना प्रभारी श्री अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को सुरछित घर पहुँचा दिया गया है
Comments
Post a Comment