उत्तर प्रदेश अधिवक्ता परिषद जनपद मऊ द्वारा राष्ट्र निर्माण में अधिवक्ताओं की भूमिका पर विचार गोष्ठी आयोजित किया गया

मऊ- उ.प्र. अधिवक्ता परिषद ,जनपद म ऊ द्वारा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव एडवोकेट की अध्यक्षता मे " राष्ट्र- निर्माण मे अधिवक्ताओं की भूमिका" पर विचार गोष्ठी आयोजित किया गया । गोष्ठी मे उपस्थित अधिवक्ताओं ने संयुक्त तौर पर अपने विचार रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र के पर्व की तरह मनाने और शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया । इस हेतु अधिवक्ताओं ने पाच पाच के ग्रुप बनाकर अपने अपने प्रभाव क्षेत्रों मे जनसंपर्क की योजना भी बनाई ।
              कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री शीतल गौड़ ने सम्बोधित करते हुए विस्तार से बताया कि उ.प्र. सरकार ने दंगामुक्त,अपराध और अपराधी मुक्त प्रदेश की "स्थापना" किया है।, मंदिर निर्माण के बाधाओं को सफलतापूर्वक समाप्त कर"रक्तहीन क्रांति" किया है । शिक्षा
      -----------------  

 और व्यापार तथा विकास और विस्वास का वातावरण निर्मित किया है । केंद्र के तमाम जनकल्याणी योजनाओं को लागू करके भय,भूख, भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है, और बिना किसी भेदभाव के प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्वला योजना, जन धन योजना , किसान व मजदूर, गरीब लोगों को सीधे योजनाओं का लाभ मिला है । सरकार ने महामारी से जनता को सफलतापूर्वक निजात दिलाई है । सबके रोटी, कपडा और मकान के सपने पूरे हुए हैं । उन्होंने अधिवक्ताओं और विद्वत समाज का आवाहन करते हुये कहा कि हम सबको अपनी सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए सरकार के उपलब्धियो कि चर्चा करना, जनजागरण करना और पून: जबाबदेह सरकार को लाना होगा , ताकि कारोबार, रोजगार और सबको शिक्षा, स्वास्थ्य , सुरक्षा की गारंटी मिल सके और सबका साथ,सबका विस्वास ,सबका विकास का कथन चरितार्थ हो ।
विचार गोष्ठी मे सत्येन्द्र बहादुर सिहं, रमेश शर्मा, दिलिप श्रीवास्तव,शशि प्रकाश सिंह, आदि दर्जनों अधिवक्ताओं ने उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता दर्ज कराईं और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तैयार किया ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।