डीआईजी रेंज आजमगढ़ ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संग नामांकन हेतु की गई तैयारियों का किया निरीक्षण
*डीआईजी रेंज आजमगढ़ ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संग नामांकन हेतु की गई तैयारियों का किया निरीक्षण*
*नामांकन हेतु की गयी तैयारियों को देखकर संतुष्ट दिखे डीआईजी रेंज आजमगढ़*
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद मऊ में दिनांक 10 फरवरी,2022 से नामांकन फार्म की बिक्री एवं नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। इसके दृष्टिगत डीआईजी रेंज आजमगढ़ श्री अखिलेश कुमार मीणा ने जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ नामांकन हेतु अब तक की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।नामांकन हेतु प्रत्याशियों के लिए निर्धारित स्थान से पैदल चलने वाले स्थान, कचहरी मोड से पैदल चलते हुए डीआईजी रेंज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अंदर एवं बाहर जाने के लिए निर्धारित रूटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरिकेटिंग व्यवस्था को देखकर संतुष्ट दिखे। कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं मानिटरिंग व्यवस्था से भी डीआईजी रेंज संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान ही नामांकन के लिए निर्धारित कक्षों का भी उन्होंने अवलोकन किया कक्ष में सीसीटीवी कैमरे एवं बैठक व्यवस्था को देखकर की गई तैयारियों से संतुष्ट दिखे।इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को चुनाव को लेकर सतर्कता बरतने एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्षिता तिवारी, समस्त क्षेत्राधिकारी उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment