संदीप परिस्थिति में गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,
संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत, तनाव को देख जिला अस्पताल में फोर्स तैनात, एसपी ने दिया जांच के आदेश
आजमगढ़ जनपद में सोमवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से नगर के एलवल निवासी प्रॉपर्टी डीलर की गोली लगने से मौत हो गई। एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य घटना की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसपी ने बताया कि 35 वर्षीय राघवेंद्र सिंह उर्फ टुनटुन सिंह पुत्र बसंत सिंह के रूप में पहचान हुई है। घटना के कारण के साथ ही घटनास्थल के बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीम का गठन कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना के बाद पूरे शहर में सनसनी मच गई। जिला अस्पताल पर भारी संख्या में युवकों समेत परिचितो की भीड़ को देखकर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस टुनटुन सिंह के संपर्कों के बारे में जांच-पड़ताल में लगी हुई थी।
Comments
Post a Comment