प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर तालाब में फेंका शव ,दो आरोपी गिरफ्तार

सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,
प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर तालाब में फेंका शव, दो आरोपी गिरफ्तार
बलिया जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के छपिया के महंगीछाप पुरवा स्थित तालाब में सोमवार की रात 27 वर्षीय युवक का कपड़े से बंधा शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी और सीओ बांसडीह मौके पर पहुंच गये। पुलिस मामले के बारे में लोगों से जानकारी ली। वहीं, युवक के पिता ने गांव के ही दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सहतवार थाना क्षेत्र के महंगी छाप निवासी राजेश यादव उर्फ मनु (27) पुत्र रामजी यादव 11 फरवरी की रात्रि में 10 बजे घर से शौच के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। पिता रामजी यादव ने 13 फरवरी को सहतवार थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की। पुलिस के अनुसार जानकारी मिली थी कि युवक का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था। इसी आधार पर उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। पिता ने भी स्वीकार किया है कि उसके पुत्र का किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोप लगाया कि इसी मामले में अनरुद्ध यादव पुत्र स्व. रामजी यादव ने लाठी से हमला करने के साथ ही गला दबाकर राजेश की हत्या कर दी। अपने चचेरे भाई हंसनाथ यादव पुत्र स्व. शिवजन्म यादव के साथ शव को तालाब में फेंक दिया। 
पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी विजय त्रिपाठी ने बताय कि प्रेम-प्रसंग में हत्या का मामला सामने आ रहा है। पुलिस इसी एंगल पर जांच कर रही है। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले में प्रयुक्त लाठी बरामद कर ली गई है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।