यूबीआई जोनल कार्यालय मेंअपराध जागरूकता अभियान व साईबर रोक थाम के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

साइबर अपराध जागरूकता माह के क्रम में दिनांक 10.02.2022 सायंकाल, श्री अजय कुमार गौतम ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट मऊ की अध्यक्षता व श्री अम्बर कुमार भाष्कर क्षेत्राधिकारी साइबर/यातायात के निर्देशन में जनपद बैंकों के एलडीएम मनोज कुमार व जनपद के यूबीआई/एसबीआई/पीएनबी बैकों के अधिकारी की उपस्थिति में *यूबीआई जोनल कार्यालय में साइबर अपराध जागरूकता अभियान व साइबर रोकथाम के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया* जिसमें साइबर सेल आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया और व अन्य बैकों के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ ने प्रतिभाग किया जिसमें साइबर अपराध जागरूकता अभियान व साइबर रोकथाम के सुझाव व रोकथाम उपाय के विषय में बैक, पुलिस और प्रशासन के द्वारा एक साथ कैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए के विषय पर गहनता से चर्चा किया गया। साथ ही साथ *निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर रूप-रेखा तैयार की गयी-*
*1.* समस्त बैंको में साइबर जागरुकता सम्बन्धी पोस्ट/बैनर अवश्य लगायें जाय।
*2.* साइबर जागरुकता के लिये टोल फ्री नंबर 155260/112 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय।
*3.* साइबर जागरुकता के लिये ब्रांच स्तर पर सभी सीएसपी संचालकों को जागरुकता के क्रम में जोड़कर ज्यादा से ज्यादा जनता तक पहुंचाया जाय।
*4.* प्रत्येक बुधवार को ब्लाक स्तर पर बैंको के सहयोग से साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाय।
*5.* बैंको के मासिक प्रशिक्षण शिविरों में साइबर अपराध के बारे में कर्मचारियों को भी जागरुक किया जाय।
*6.* समस्त बैंको में साइबर जागरुकता सम्बन्धी आडियो निरन्तर चलाया जाय।
*7.* समस्त बैंको/एटीएम व सीएसपी केन्द्रों पर एक ही फारमेट में साइबर जागरुकता सम्बन्धी पोस्टर/बैनर लगायें जाय।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार