सामुदायिक शौचालय के समरसेबल के बाद पानी की 2 टंकी हुई चोरी
दोनों बार थाने में ग्राम प्रधान के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ दी गई तहरीर
*अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर*
मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा दुरजेपुर के बभानपुरा उत्तरी में बने सामुदायिक शौचालय पर रखी पांच- पांच सौ लीटर की दो सफेद टंकियों को शुक्रवार की रात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया । इसके पहले 17/10 2021 को इसी सामुदायिक शौचालय पर लगे समरसेबुल को चोरों के द्वारा चुरा लिया गया था । जिस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान कंचन राजभर पत्नी रविन्द्र राजभर के द्वारा रानीपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई थी । अभी इसका पुलिस कोई सुराग भी नहीं लगा सकी कि ठीक पांचवें महीने में ही शौचालय के ऊपर रखी पांच - पांच सौ लीटर की दो सफेद पानी की टंकी को चोरों ने चुरा लिया । इस संबंध में दुबारा 26/03/ 2022 को ग्राम प्रधान कंचन राजभर के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ रानीपुर थाने में तहरीर दी गई है । क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर सरफराज अहमद से पूछे जाने के बाबत बताया गया कि हम लोग जांच में जुटे हैं जल्द ही चोरों का पर्दा फाश हो जाएगा । अब देखना यह है कि हौसला बुलंद चोर पुलिस की पकड़ में आते हैं या पुलिस मूकदर्शक ही बनी रह जाती है ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment