75 वर्षीय वृद्ध की फावड़ा से काटकर हत्या का प्रयास
*म ऊ क्रांति न्यूज*
*मधुबन की बड़ी खबर*
*पचहत्तर वर्षीय बृद्ध की फावड़ा से काटकर हत्या का प्रयास*!
मधुबन थाना क्षेत्र के भैरोपुर रोड पर नगर पंचायत मधुबन के मोहल्ला हिराजपट्टी में मकान बनाकर रह रहे रामानन्द सिंह निवासी बखरीया देवार को आज रात को घर से कुछ दूर एक हाता के भीतर फावड़े से बुरी तरह से ईट पर रखकर हाथ पैर काट दिया गया है।भोर मे जब कुछ लोग उधर से गुजरे तो देखकर पुलिस को सूचना दिये।बताया जा रहा है की पुलिस के पहुंचने तक रामानन्द सिंह जिन्दा रहे उन्होंने पुलिस को बयान भी दिया है।
इलाज के लिये पुलिस अस्पताल ले गयी है जहां हालत खराब बताया जा रहा है। रामानन्द सिंह की उम्र लगभग पचहत्तर साल बताया जा रहा है तथा वे भुमि खरीद फरोख्त में बिचौलिये का काम करते थे घटना के पीछे मामला क्या है अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
Comments
Post a Comment