75 वें आजादी के अमृत महोत्सव पर किसान मेला का हुआ आयोजन
*75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर किसान मेला का हुआ आयोजन*
तमाम सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के द्वारा किसानों के लिए बीज, पौधा, रसायनिक उपकरण जैव उपकरण, कृषि यंत्र आदि का प्रदर्शनी स्टाल लगाए गया
*लगभग 6 से 7 हजार किसानों ने मेले में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा*
*कई किसानों को मंच से मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और तमाम अधिकारियों के द्वारा किया गया सम्मानित*
75 में आजादी के अमृत महोत्सव पर मऊ जनपद में भारतीय बीज विज्ञान संस्थान कुशामौर मऊ के प्रांगण में मंगलवार को सुबह के 10:00 बजे से शाम के 3:00 बजे तक किसान मेला का आयोजन मऊ निदेशक संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि महानिदेशक दिल्ली डॉक्टर मल्ला राय रहे । इस किसान मेले में रवि की विभिन्न फसलों की उन्नत बीज उत्पादन तकनीकीयो का जीवित प्रदर्शनी स्टाल लगाया गया था । संस्थान के अनुसंधान प्रक्षेत्र पर वैज्ञानिकों संघ किसानों के भ्रमण की व्यवस्था की गई थी । उन्नत सिंचाई, कृषि यंत्र एवं फार्म उपकरणों की प्रदर्शनी विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के द्वारा स्टाल लगाकर की गई थी । उन्नतशील किस्मों के बीजों एवं पौधों की बिक्री कृषि उत्पादको, उर्वरकों जैव उर्वरक तथा कृषि रसायनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का स्टाल लगाया गया था । इस किसान मेले में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया । इसके बाद मंच के माध्यम से मुख्य अतिथि के द्वारा मेले में आए हुए सभी किसानों को संबोधित करते हुए आज के परिवेश में खेती, किसानी, फसल, बीज, पौधों, कृषि यंत्रों की तकनीकी के बारे में बताया गया और अच्छी किस्म की फसलों बीजों, पौधों के उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित किया गया ।
आपको बताते चलें कि यह किसान मेला प्रत्येक वर्ष लगाया जाता है लेकिन कोरोना काल के चलते इस वर्ष यह किसान मेला 2 वर्षों के बाद लगाया गया था । जिसमें लगभग 6 हजार से लेकर 7 हजार किसानों के द्वारा मेले में पहुंचकर तमाम जानकारियों को लिया गया । इस मेले में कृषि यंत्र ट्रेक्टर, सिड बुवाई मशीन, उन्नत सिंचाई, फार्म उपकरण, कृषि उत्पाद, उर्वरक जैव उर्वरक, कृषि रसायन, उन्नत सील किस्म के बीजों, पौधों की बिक्री के लिए सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के द्वारा तमाम स्टाल लगाया गया था । जिससे किसानों को अधिक से अधिक जानकारी व लाभ प्राप्त हो सके । इस दौरान मुख्य अतिथि महानिदेशक दिल्ली डॉक्टर मल्ला राय, विशिष्ट अतिथि मऊ निदेशक संजय कुमार, इस्पेक्टर डॉक्टर विशाल प्रसाद, टेक्निकल विकास सिंह आदि लोगों के द्वारा किसान मेले में आए हुए सभी किसान भाइयों व बहनों का आभार प्रकट करते हुए हर सुविधा किसानों तक सुव्यवस्थित पहुंचाने का प्रयास किया गया । इसी कड़ी में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि और अन्य अतिथियों के द्वारा मंच पर किसानों को बीज, कुदाल आदि उपकरण भेट कर सम्मानित भी किया गया । साथ ही साथ में किसान मेले में आए हुए सभी किसान भाइयों और बहनों के लिए लंच पैकेट व पानी की भी व्यवस्था की गई थी ।
*मऊ से विनय कुमार की खास खबर*
Comments
Post a Comment